Mumbai Indians thrashed Delhi Capitals by nine wickets in a one-sided affair at the Dubai International Stadium on Saturday. After the bowlers restricted a strong Delhi batting lineup to a paltry total of 110 for nine in 20 overs, Ishan Kishan smashed a half-century to help Mumbai register an easy win over Delhi. It was Delhi's third consecutive loss in this tournament. Anrich Nortje was the only Delhi bowler who managed to pick up a wicket.
दिल्ली कैपिटल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली को शिकस्त मिली है. और इस हार के साथ ही दिल्ली के नेट रनरेट में भारी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली की राहें अब आसान नहीं है. अगला मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा, अगर प्लेऑफ़ में जगह पानी है तो. और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर बाकी टीमों के परिणाम पर टीम की नजर रखनी पड़ेगी. फिर उसी के हिसाब से क्वालीफाई करने के रास्ते बनेंगे. आपको बता दें, 13 मैचों अब तक दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक है. और टीम को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
#IPL2020 #DCvsMI #IshanKishan